दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'मां तेज बारिश हो रही है, पहाड़ों पर फिसलन है'...फोन पर बात करने के बाद हिमाचल में लापता हुए बेटा-बहू - यूपी में बारिश

हिमाचल प्रदेश में एनिवर्सरी मनाने गए आगरा जिले के रहने वाले दंपति दो दिन से लापता हैं. उनकी मां ने सीएम से गुहार लगाई है कि दोनों को सकुशल घर पहुंचाने में मदद करें. भारी बारिश और लैंड स्लाइड के चलते दोनों का परिजनों से संपर्क टूट चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 5:41 PM IST

आगरा का दंपत्ति हिमाचल में लापता.

आगराःताज नगरी आगरा से हिमाचल प्रदेश में शादी की सालगिरह मनाने पहुंचे दंपति दो दिनों से लापता है. पिछले 48 घंटे से किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पा रहा है, ऐसे में परिजन काफी परेशान हैं. बेटा और बहू दोनों का फोन बंद आने से मां और अन्य परिजनों को चिंता सता रही है. पीड़ित की मां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. 24 घंटों में लैंडस्लाइड हुआ है. ब्यास नदी के उफान के चलते इमारतें बह गईं और पुल ढह गए हैं.

दो साल पहले हुई थी शादीःजानकारी के अनुसार, आगरा-ग्वालियर रोड स्थित रोहता नगला माकरोल के सौथिया एस्टेट कॉलोनी निवासी कुलदीप दीक्षित की 7 जुलाई को शादी की दूसरी सालगिरह थी. वह पत्नी शिखा के साथ सालगिरह मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के तीर्थन वैली गए थे. 5 जुलाई को दोनों ट्रैवल्स की गाड़ी से चंडीगढ़ से हिमाचल पहुंचे. कुलदीप की मां कुसुमा देवी ने बताया कि बेटा-बहू ने बताया था कि वहां पर तेज बारिश हो रही है. पहाड़ों में भी फिसलन आ रही है, जिसके चलते वे वापस लौट रहे हैं और उन्हें आगे जाने से रोक दिया गया है.

8 जुलाई की शाम को हुई थी अंतिम बार बातःकुसुमा देवी ने बताया कि कुलदीप ने बाढ़ का एक वीडियो भी भेजा था. 8 जुलाई की शाम पांच बजे दोनों से आखिरी बार बात हुई थी. कुलदीप ने कहा था कि 9 जुलाई को सुबह 10 बजे वो वापस आगरा के लिए लौटेंगे. चंड़ीगढ़ तक कार से फिर वहां से ट्रेन से आएंगे. कुसुमा देवी ने बताया कि 9 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे उन्होंने बेटे को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने बहू को फोन किया, उसका फोन भी नहीं लगा. उन्हें लगा कि शायद नेटवर्क नहीं आ रहे होंगे. करीब दो घंटे बाद फिर फोन किया, लेकिन किसी का भी फोन नहीं लगा.

लैंडस्लाइड होने कही थी बातःकुसुमा देवी ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर को फोन किया, उसका फोन भी नहीं लगा. शाम तक करीब 15-20 बार फोन किया. घबराकर उन्होंने बहू के परिजनों से मुरादाबाद बात की. उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को 12:30 बजे बेटी का फोन आया था, उसने बताया कि यहां पर भारी बारिश हो रही है. लैंडस्लाइड हो गया है, उन्हें रास्ते में रोक लिया गया है. आगे नहीं जाने दिया जा रहा है, जैसे भी हालात होंगे आगे बताएंगे. इसके बाद से उनकी भी बेटी से बात नहीं हुई है.

पिता हो चुका निधनःमां कुसुमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि कुलदीप के पिता का निधन हो चुका है. इकलौते बेटे की दो साल पहले धूमधाम से शादी की थी. बेटा गुड़गांव में एक कंपनी में सीनियर मैनेजर है. बच्चों को लेकर बहुत चिंता हो रही है. हिमाचल प्रदेश में किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार है कि वो हमारे बच्चों का पता लगावाएं और उन्हें सकुशल घर पहुंचाने में मदद करें. लापता होने की खबर जैसे ही परिजनों और रिश्तेदारों को मिली तो वह भी घर पर कुसमा देवी से मिलने पहुंच रहे हैं.

पढ़ेंः यूपी के 70 जिलों में अलर्ट जारी, भारी बारिश की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों का हाल

Last Updated : Jul 11, 2023, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details