दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काेराेना रिपाेर्ट पॉजिटिव, दंपती ने की खुदकुशी - Couple infected

काेराेना की रिपाेर्ट पॉजिटिव आने से अवसाद ग्रस्त दंपती ने कथित ताैर पर खुदकुशी कर ली. उनका बेटा भी काेराेना संक्रमित पाया गया जिसका इलाज चल रहा है.

काेराेना
काेराेना

By

Published : Apr 30, 2021, 2:02 PM IST

नयागढ़ :ओडिशा में एक दंपती ने कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आत्महत्या कर ली. यह घटना ओडिशा की है. जानकारी के मुताबिक नयागढ़ के रणपुर पुलिस थाना अतंर्गत बेगुनियांपटना के रहने वाले दंपती और उनके बेटे का काेराेना रिपाेर्ट पॉजिटिव आया था. दंपती घर में हाेम आइसाेलेशन में था जबकि उनके बेटे का पुरी में इलाज चल रहा था.

ग्रामीणों को संदेह है कि दंपती रिपाेर्ट पॉजिटिव आने से अवसाद में चले गए थे और संभवत: इसके बाद उन्हाेंने यह कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें :कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

जब पड़ोसियों ने देखा कि घर से काेई बाहर नहीं निकल रहा है. तब उन्हें संदेह हुआ और वे घर के अंदर गए तब देखा कि वे फंदे से लटके हुए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details