दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए कपड़े को लेकर हुआ झगड़ा, दंपती ने नवजात के साथ की आत्महत्या - newborn suicide palamu

Couple commits suicide in Palamu. पलामू में पति-पत्नी ने अपने दो महीने के बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, नए कपड़ों को लेकर पति- पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद ये कदम उठा लिया गया.

Couple commits suicide in Palamu
Couple commits suicide in Palamu

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 3:41 PM IST

पलामू:झारखंड केपलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नामुदाग के तेलियाडीह में पति-पत्नी ने नवजात के साथ आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के तेलियाडीह में यह घटना हुई है. जोगेंद्र भुइयां नामक व्यक्ति की शादी कुछ साल पहले नौडीहा बाजार के तेलियाडीह में हुई थी. वे अपने ससुराल में ही रहते थे. उनका दो माह का बच्चा भी था. जोगेंद्र भुइयां खुद बिहार के गया के रहने वाले थे.

नए कपड़ों को लेकर हुआ विवाद:प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोगेंद्र का बुधवार की रात अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. पत्नी ने जोगेंद्र पर नए कपड़ों को लेकर दबाव बनाया था, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद दोनों बच्चे को लेकर अलग कमरे में सो गए. गुरुवार को काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला और नवजात का शव पड़ा हुआ है, जबकि जोगेंद्र भुइयां की सांसें चल रही हैं. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने जोगेंद्र को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी.

पुलिस कर रही मामले की जांच:नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण दंपती ने नवजात के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:घरेलू विवाद में अलग-अलग घटनाओं में दो की गई जान, एक मे विवाहिता की मौत तो दूसरे में पति ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें:पति से कहासुनी के बाद महिला ने कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:दुमका में अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, पत्नी के मायके से नहीं आने पर पति ने की आत्महत्या तो ऑटो रिक्शा पलटने से बुजुर्ग की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details