नोएडा: मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दंपति विकलांग पुरुष को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं. दंपति ने विकलांग पुरुष की तिपहिया बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के चोरोली निवासी जुगन्द पुत्र श्योराज ने स्कूल चलाने के लिए विकलांग गजेंद्र को दिया था. विकलांग गजेंद्र और जुगन्द रिश्तेदार हैं. कोविड के दौरान स्कूल बंद होने के चलते स्कूल के मालिक जुगन्द ने स्कूल को किराए पर उठा दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ.
विवाद इस कदर बढ़ा कि जुगुंद पक्ष ने विकलांग गजेंद्र पर लाठियों से हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विकलांग के ऊपर लगातार महिला और पुरुष लाठियां बरसाते दिख रहे हैं. वहीं, आसपास के लोगों ने पूरी वारदात का वीडियो मोबाइल से बना लिया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने विकलांग गजेंद्र से मिली तहरीर के अनुसार दोनों आरोपी महिला पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है.