दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat High Court : फरियादी दंपत्ति समेत चार ने फिनाइल पिया, अस्पताल में भर्ती

गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति के अलावा दो अन्य लोगों ने जस्टिस के सामने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद सुनवाई रोक दी गई. वहीं चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Gujarat High Court
गुजरात उच्च न्यायालय

By

Published : Jun 15, 2023, 6:36 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) में सुनवाई के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इसमें फरियादी दंपत्ति समेत दो अन्य लोगों ने न्यायाधीश के सामने ही फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हाई कोर्ट में जस्टिस निरजर देसाई की कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह वाक्या हुआ. इसके बाद जस्टिस तुरंत कोर्ट से चले गए और मामले की सुनवाई रोक दी गई. हालांकि फिनाइल पीते ही कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दंपति व अन्य लोगों को तत्काल इलाज के लिए सोला सिविल भेजा गया है. पुलिस पंचनामा सहित कार्रवाई कर रही है.

घटना के बाद पुलिस ने दंपत्ति का सारा सामान जब्त कर लिया है जिसमें एक बोतल फिनाइल भी शामिल थी. हालांकि सवाल उठता है कि कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद भी दंपत्ति फिनाइल लेकर कैसे कोर्ट रूम में पहुंच गया, इसको लेकर भी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि जिन लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की है, उन्होंने बैंक से लोन लिया हुआ था लेकिन कर्ज की रकम उन तक नहीं पहुंची थी बल्कि दलाल ने वह रकम हड़प ली थी.

घटना के संबंध में आनंद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में हाई कोर्ट में गुरुवार को अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई चल रही थी. बताया जाता है कि मामले आरोपी को जमानत मिलने के बाद एक दंपत्ति समेत चार लोगों ने मौके पर ही फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें - रोजगार में आरक्षण को लेकर ट्रांसजेंडर उम्मीदवार की बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका, महाराष्ट्र सरकार ने किया था खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details