अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर के कृष्णानगर इलाके में एक दंपत्ति ने दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में लूट की कोशिश की. हालांकि, युगल की योजना सफल न हो सकी. रविवार दोपहर पति भरत गोहिल और पत्नी योगिता लूट को अंजाम देने कृष्णानगर क्षेत्र के गहना ज्वेलर्स के यहां पहुंचे. युगल ने फिल्मी अंदाज में लूटने का प्लान किया था.
वे बंदूक की नोंक पर लूटपाट कर बाइक पर सवार होकर भागने वाले थे. हालांकि, ज्वेलर्स के मालिक ने दंपति को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. दंपती से पूछताछ करने पर सामने आया की उन्होंने साउथ फिल्म देखकर लूट की योजना बनाई थी.
इस मामले में डकैती करने की मंशा रखने वाले लुटेरे दंपत्ति ने पूछताछ में स्वीकार किया कि लूट का प्लान आर्थिक तंगी की वजह से बनाया था. पत्नी योगिता ने पति को लूट करने को कहा था ओर सारा प्लान बनाया.
साउथ फिल्म देखकर दंपत्ति ने बनाई लूट की योजना लूट के लिए दंपति ने एक दोस्त से पिस्तौल मंगवाई, क्योंकि उन्हें लूटने के लिए बंदूक की जरूरत थी. लूट से पहले उन्होंने बाइक की नंबर प्लेट को ढक दिया था, ताकि सीसीटीवी में उसकी पहचान न हो और वह पकड़ में न आए. फिल्मी अंदाज में बंदूक की नोक पर लूटने की योजना थी, लेकिन दुकानदार की हिम्मत के चलते कृष्णानगर पुलिस ने इस जोड़े को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें - यूपी की युवती के लिए जानलेवा बनी सेल्फी, कश्मीर में हुई मौत
गिरफ्तार आरोपी पति भरत गोहिल दर्जी का काम करता है. महामारी में काम की कमी के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. पूछताछ के दौरान दंपति ने बताया कि उन्होंने लूट को अंजाम देकर सीधे दिल्ली जाने की योजना बनाई थी, क्योंकि आरोपी पत्नी योगिता दिल्ली की रहने वाली है. फिलहाल पुलिस ने लुटेरे दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है और बंदूक सौंपने वाले दोस्त को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.