दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन हो गया. किन्नौर निवासी श्याम सरन नेगी ने बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला था. (Country first voter Shyam Saran Negi passes away)

श्याम सरन नेगी का निधन
श्याम सरन नेगी का निधन

By

Published : Nov 5, 2022, 8:30 AM IST

शिमला: देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन हो गया. किन्नौर निवासी श्याम सरन नेगी ने बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला था. उनका अंतिम संस्कार आज होगा. मास्टर श्याम सरन नेगी का 105 वर्ष की आयु मे देहांत हुआ है. उनका आज प्रशासन सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करेगा.

सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार :डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मास्टर श्याम सरन नेगी दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनका लंबे समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. आज सुबह करीब 3 बजे के आसपास उनके निधन की सूचना मिली. आज प्रशासन उन्हें सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करेगा.

अनमोल रत्न की कमी:उन्होंने कहा कि आज देश को एक अनमोल रत्न की कमी हुई है. उनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. श्याम सरन नेगी ने इस विधानसभा चुनावों में भी 2 नवंबर को अपने मत का उपयोग किया था. वहीं, श्याम सरन नेगी के बेटे सीपी नेगी ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे.आज सुबह करीब 3 बजे उनका निधन हो गया. (Country first voter Shyam Saran Negi passes away)

ABOUT THE AUTHOR

...view details