दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 8 फीसदी से अधिक - पीएम मोदी - foreign investment at record high

प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत धन जारी करने के ऑनलाइन कार्यक्रम में पीए मोदी ने कहा कि आज हमारी अर्थव्यवस्था की विकास दर 8 फीसदी से भी ज्यादा है. पढ़िए पूरी खबर...

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 1, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 6:36 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि आज हमारी अर्थव्यवस्था की विकास दर 8 फीसदी से भी ज्यादा है. भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया है, हमारा विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, GST कलेक्शन में भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं.

प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत धन जारी करने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में मोदी ने स्वास्थ्य, रक्षा और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में 2021 में देश द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 2021 में भारत ने करीब-करीब 70 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन सिर्फ UPI से किया है. उन्होंने कहा कि आज भारत में 50,000 से ज़्यादा स्टार्ट-अप्स काम कर रहे हैं. इनमें से 10,000 से अधिक स्टार्ट्स अप्स तो पिछले 6 महीने में बने हैं.

देखें वीडियो.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में हमें अपनी गति को और तेज करना है. कोरोना की चुनौतियां हैं, लेकिन कोरोना भारत की रफ्तार नहीं रोक सकता है. भारत पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कोविड-19 महामारी से लड़ेगा और अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा. उन्होंने कोविड टीके की 145 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराने में भारत की उपलब्धि की भी सराहना की.

ये भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त, खाते में भेजे ₹20,900 करोड़

मोदी ने कहा कि महामारी के दौरान, 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त में अतिरिक्त खाद्यान्न प्रदान किया गया, जिसपर सरकारी खजाने से लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये खर्च करने पड़े.

प्रधानमंत्री ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस तरह के कृषि उत्पादों की काफी मांग है. उन्होंने कहा कि कृषि अवशेषों से बायो फ्यूल बनाने के लिए देशभर में कई नई यूनिट लगाई जा रही हैं. 7 साल पहले देश में हर साल 40 करोड़ लीटर से भी कम इथेनॉल का उत्पादन होता था आज वही उत्पादन 340 करोड़ लीटर से भी ज्यादा हो रहा है.

(एजेंसी)

Last Updated : Jan 1, 2022, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details