चिक्कमगलुरु : भारत इस साल दिसंबर को एक निजी सैटेलाइट का प्रक्षेपण करेगा. यह भारत की धरती से लॉन्च होने वाला निजी फर्म द्वारा निर्मित भारत का पहला सैटेलाइट है. हालांकि, 2018 में भारत का पहला निजी सैटेलाइट एलोन मस्क के स्पेसएक्स द्वारा अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया था. लेकिन इसे कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग वायु सेना बेस से 17 अन्य देशों के 63 अन्य उपग्रहों के साथ लॉन्च किया गया था. आज तक भारत की धरती से कोई सैटेलाइट प्रक्षेपित नहीं हुआ.
वहीं, Pixxel कंपनी द्वारा विकसित यह सैटेलाइट भारतीय धरती से लॉन्च होने वाला भारत का पहला निजी सैटेलाइट होगा. इस सैटेलाइट का नाम और लॉन्चिंग की तारीख अभी तय नहीं की गई है. इस सैटेलाइट को पिछले साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन महामारी के चलते यह तब लॉन्च नहीं हो पाया और अब इस दिसंबर तक लॉन्च करने का निश्चित किया गया है. यह सैटेलाइट अन्य सैटेलाइट की तुलना में 50 गुना अधिक डेटा संग्रह कर सकता है.
इस सैटेलाइट को बनाने के पीछे Pixxel कंपनी के सीईओ कर्नाटक निवासी अवैस अहमद हैं. कंपनी की शुरुआत बिड़ला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, पिलानी (Birla Institute of Technology and Science-BITS Pilani) विश्वविद्यालय से स्नातक प्राप्त अवैस अहमद और क्षितिज खंडेलवाल ने फरवरी 2019 में किया था. यह कंपनी लॉ एंजेल्स (Los Angeles) में 2019 के टेक्स्टार्स स्टार बर्स्ट स्पेश एक्सेलेरैटर (Techstars Starburst Space Accelerator) को क्वालिफाई करने वाला एशिया का एकमात्र स्पेश स्टार्टअप था.