जयपुर. राजस्थान में सत्ता के सेमीफाइनल के रूप में सरदारशहर उपचुनाव का परिणाम (Sardarshahar by election) गुरुवार को सामने होगा. सुबह मतगणना शुरू होगी. इस सीट के चुनाव परिणाम पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें टिकी हुई हैं. साल 2023 के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होंगे, इस लिहाज से प्रदेश की राजनीति में सरदारशहर उपचुनाव का परिणाम बहुत महत्वपूर्ण होगा.
पिछली बार की तुलना में यहां 4.33 फीसदी मतदान कम हुआ था. जो कुछ दलों के लिए चिंता का विषय भी है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस बार का परिणाम अप्रत्याशित भी हो सकता है. कांग्रेस के विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से खाली हुई सरदारशहर सीट पर मंगलवार को मतदान हुआ था. निर्वाचन विभाग के मुताबिक मतदान 72.9 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ था जो कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले में कम रहा था.
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सरदारशहर में 77.93 फ़ीसदी मतदान हुआ (Sardarshahar by election Result) था. ऐसे में उपचुनाव में विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब साढ़े चार फ़ीसदी मतदान कम हुआ है. इससे पहले वल्लभनगर, धरियावद, राजसमंद, सहाड़ा में भी करीब 70 फ़ीसदी मतदान हुआ था. सरदारशहर चुनाव में 72 फीसदी मतदान होने पर सत्तारूढ़ कांग्रेस, प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी और अन्य क्षेत्रीय दल अपने-अपने हिसाब से मतदान का आंकलन करने में जुटे हुए हैं. सभी मतदान को अपने अपने पक्ष में बता रहे हैं.