दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस, BSF को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त

महिंदीपुर खेमकरन सेक्टर (Mahindipur Khemkaran Sector) में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस (Amritsar Counter Intelligence) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से सांझा आपरेशन (Joint operation) चलाया गया. जहां भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किये गए हैं.

अमृतसर
अमृतसर

By

Published : Oct 20, 2021, 3:33 PM IST

तरनतारन :अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस (Amritsar Counter Intelligence) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से चलाए गए सांझे आपरेशन (Joint operation) के दौरान बड़ी सफलता मिली है. यह सांझा आपरेशन बीओपी महिंदीपुर खेमकरन सेक्टर (Mahindipur Khemkaran Sector) में चलाया गया, जहां एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किये गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर रात को राजताल में भी ड्रोन के चक्कर काटने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही BSF के जवान हरकत में आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बीओपी महिंदीपुर खेमकरन सेक्टर से 22 पिस्तौल, 44 मैगजीन 100 राउंड के साथ एक किलो हेरोइन और 72 ग्राम अफीम जब्त किये गए. BSF को शक है कि यह सारी तस्करी ड्रोन (Drones) के माध्यम से की जा रही थी. बहरहाल, यहां सर्च आपरेशन (Search operation) जारी है.

त्योहारों के लिए सुरक्षा चाकचौबंद

त्योहारों और मेलों को लेकर प्रदेश में पुलिस प्रशासन (Punjab Police) पूरी तरह मुस्तैद है. जगह-जगह नाकेबंदी कर पुलिस की तरफ से असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है, जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटे. सुरक्षा में सख्ती करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तानी घुसपैठिए पकड़े गए हैं.

पढ़ें :शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद, दो घायल

सरहदी क्षेत्रों में BSF का सर्च ऑपरेशन

पंजाब के सरहदी क्षेत्र में बढ़ रही आतंकवादी घुसपैठ और पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से ड्रोन के जरिये पंजाब (Punjab) में नशे और हथियारों की तस्करी (Drug and arms smuggling) की घटनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार की तरफ से BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया गया है. इसके साथ ही अब BSF पंजाब (Punjab) के सरहदी क्षेत्रों (Border areas) में कहीं भी छापेमारी (Raid) कर और नशा (Drug smugglers) और हथियार तस्करों (Arms smugglers) को काबू कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details