नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी ने खास रणनीति के तहत पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही ममता बनर्जी पर तीखे वार करने शुरू कर दिए हैं, यहां तक की वार पलटवार के इस खेल में मंगलवार को तो भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं के ऊपर हो रहे हमले को लेकर चुनाव आयोग भी पहुंच गई.
चुनाव भले ही पश्चिम बंगाल के एक विधानसभा सीट भवानीपुर का है, लेकिन इस चुनाव में मुद्दे राष्ट्रीय स्तर के उठाए जा रहे हैं, जहां ममता के निशाने पर बीजेपी की केंद्र सरकार है. वहीं बीजेपी के निशाने पर पश्चिम बंगाल की सरकार और टीएमसी के नेता हैं. ममता बनर्जी भी नंदीग्राम के बाद भवानीपुर उपचुनाव को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही हैं और जोर शोर से प्रचार अभियान चला रहीं हैं.
ममता बनर्जी जहां यह दावे कर रही है कि वह बीजेपी को देश की सत्ता से बाहर कर देंगी, भवानीपुर तो बस शुरुआत है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का यह आरोप है कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री होते हुए भी उनके सामान्य उम्मीदवार के पोस्टर बैनर भी चुनावी मैदान से हटवा रही हैं. यहां तक कि बीजेपी के तमाम आला नेता भवानीपुर के पुलिस स्टेशन में ममता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रियंका टिबरी वाल के पोस्टर बैनर को टीएमसी सरकार द्वारा हटवाए गए फोटो को भी लगातार ट्वीट कर टिप्पणी कर रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो पार्टी की रणनीति यह भी है कि जनता के बीच एहसास दिलाया जाए कि भाजपा की वजह से ही एक पार्टी की मुखिया और मुख्यमंत्री उम्मीदवार को भाजपा ने चुनाव हराया और उन्हें विधानसभा के उपचुनाव लड़ने को विवश किया गया, ताकि आने वाले पांच राज्यों के चुनाव में वह इस बात को भी जोर-शोर से उठा सकें.
वहीं सूत्रों की मानें तो एक के बाद एक भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधानसभा चुनाव के समय टीएमसी से भाजपा में आए नेताओं का वापस टीएमसी में जाने की शुरुआत हो चुकी है, जिससे पार्टी के आला नेताओं के बीच इस बात को लेकर काफी हलचल है और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोबारा विश्वास में लेने के लिए एक बार फिर से रणनीति बना रहा है.
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह के नेतृत्व में आने वाले दिनों में बीजेपी पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सक्रिय दिखने का प्रयास करेगी और संगठन को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम की शुरुआत करने की भी संभावना है. इन तमाम बातों की कमान विधानसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ही संभालेंगे और शाह का जल्दी ही बंगाल दौरा भी पार्टी आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.