रायपुर :कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप ने आम लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है. बाहर निकलने पर हल्की सी भी खांसी या सर्दी होने पर लोग परेशान हो जाते हैं. डर और संक्रमण की आशंका में बगैर डॉक्टर की सलाह के कफ सिरप या कोल्ड की दवा ले लेते हैं. ऐसी दवाइयों से तत्काल आराम तो मिलता है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट भी होते हैं, खासतौर पर इस महामारी के दौर में कई दवाइयां संक्रमण को और बढ़ाने का काम करती हैं.
दुनियाभर में कोरोना वायरस पर कई तरह के रिसर्च हो रहे हैं. स्टडी में पाया गया है कि शुरुआती दौर में खांसी की दवा लेना कोरोना संक्रमण को बढ़ा देता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, खांसी की दवा में डेक्स्ट्रोमिथोर्फन नाम के रसायन का इस्तेमाल होता है, जो कि कोरोना वायरस के ग्रोथ को बढ़ा सकता है.