1442 करोड़ की लागत से तैयार कोटा हेरिटेज रिवरफ्रंट कोटा.राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी पर हेरिटेज रिवरफ्रंट का काम अब लगभग पूरा हो चुका है. मंगलवार को इसका उद्घाटन किया जाएगा. लगातार 3 साल काम चलने के बाद ये पूरी तरह से शेप ले चुका है, केवल फिनिशिंग का काम बाकी है. यह उद्घाटन के बाद भी कुछ दिन चलेगा. तीन साल पहले इस रिवरफ्रंट की नींव रखी गई थी, तब इसकी लागत 700 करोड़ रुपए आंकी गई थी, जो दोगुनी होकर 1442 करोड़ तक पहुंच गई है.
स्टूडेंट और पेरेंट्स ब्रांड एंबेसडर : यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अपने एक बयान में कहा था कि शुरुआत से लेकर अबतक लगातार इसमें नए-नए स्ट्रक्चर जोड़े जाते गए. साथ ही कई नायाब नमूने भी इसमें स्थापित करने का काम जारी रहा, जिसके चलते लागत बढ़ गई. शांति धारीवाल इसे साबरमती के रिवरफ्रंट से भी बेहतर बता चुके हैं. उन्होंने दावा किया है कि विश्व पर्यटन के मानचित्र पर कोटा भी आएगा. ऐसे में अब पर्यटक भारत जब घूमने आएंगे, तब कोटा जरूर आएंगे. उनका यह भी कहना है कि कोटा में कोचिंग पढ़ने आने वाले 2 लाख स्टूडेंट और उनके माता-पिता इस हेरिटेज रिवरफ्रंट के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे.
पढे़ं. Special : वियतनाम मार्बल से बनी चंबल माता की 242 फीट ऊंची मूर्ति, 1500 टुकड़ों को जोड़कर बना स्ट्रक्चर, यह है खासियत
दीपिका और रणवीर करेंगे प्रमोशन :फिल्म अदाकारा दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह कोटा के हेरिटेज चंबल रिवरफ्रंट और सिटी पार्क निर्माण का प्रमोशन करेंगे. इसके लिए नगर विकास न्यास ने उनके साथ एक साल का करार किया है. इसी के तहत सिटी पार्क के लोकार्पण समारोह में भी दीपिका और रणवीर आएंगे. यहां वो कोटा के लोगों को मैसेज देंगे. प्रमोशन की थीम रखी गई है कि 'कोटा नहीं देखा तो क्या देखा'?
कोटा रिवरफ्रंट के मुख्य कार्य, पार्ट 1 इसलिए बढ़ गई लागत :साल 2019 के अंत में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की उपस्थिति में आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने कोटा में प्रबुद्ध जनों और मीडिया को एक प्रेजेंटेशन दिया था. इसमें कोटा सिटी पार्क और चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट के निर्माण की बात कही गई थी. इसके बाद सबसे पहले 'रिटेनिंग वाल' का टेंडर नगर विकास न्यास ने किया. इसका शुरुआती लागत 300 करोड़ रखी गई थी, लेकिन बाद में कॉस्टिंग बढ़कर 400 करोड़ तक पहुंच गई. इस दौरान कहा गया था कि इस पर 300 करोड़ रुपए की लागत से फसाड़ भी डेवलप किया जाएगा. बाद में लगातार काम बढ़ता रहा और अलग-अलग स्ट्रक्चर इसमें जुड़ते रहे. वर्ल्ड हेरिटेज स्ट्रीट, राजस्थान की स्थापत्य कला, एलईडी गार्डन, फाउंटेन शो से लेकर कई चीजें इसमें जोड़ी गईं, जिसके कारण इसकी लागत बढ़ गई है.
पढे़ं. देसी-विदेशी लाइटों से जगमग रिवरफ्रंट से बढ़ेगा नाइट टूरिज्म, फाउंटेन शो लगाएगा चार चांद
कोटा में बढ़ाएंगे नाइट टूरिज्म :कोटा में नाइट टूरिज्म बढ़ाने के लिहाज से हेरिटेज चंबल रिवरफ्रंट को बनाया गया है. मंत्री शांति धारीवाल का कहना है कि कोटा में चंबल रिवरफ्रंट पर क्रूज में डिनर सहित रात की लाइटिंग भी लोग देख सकेंगे. यहां पर अधिकांश म्यूजिकल फाउंटेन शो शाम को ही संचालित किए जाएंगे. इसके साथ ही बनाया गया एलईडी गार्डन भी रात को ही जगमग होगा. इसे देखने के लिए लोग रात को आएंगे, तब यह अलग-अलग तरह की लाइटों का फ्लावर शो नजर आएगा. इनको देखकर पर्यटक भी चकाचौंध हो जाएंगे. यहां पर लगने वाले फाउंटेन और उनके शो, देश के चुनिंदा फाउंटेन शो में गिने जाएंगे.
कोटा रिवरफ्रंट के मुख्य कार्य, पार्ट 2 वीवीआईपी टेंट सिटी :रिवरफ्रंट पर लगने वाली वीवीआईपी टेंट सिटी में 45 टेंट होंगे. यहां पर उनके खाने-पीने से लेकर सब कुछ की व्यवस्था की जाएगी. यह सब इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के होंगे, जिनमें रुकने वाला पर्यटक पूरी रात रिवरफ्रंट की लाइटिंग और विश्व स्तरीय अजूबों का लुत्फ उठा सकेगा. यहां ऐसा व्यवस्था है कि नदी के बीच से पूरे रिवरफ्रंट को देखा जा सकेगा. इसके अलावा पर्यटक बोट में बैठकर रिवरफ्रंट का लुत्फ उठा सकेंगे.
सब जगह पर रोशनी, लेकिन केबल नदारद :वियतनाम, जापान और जर्मनी से लेकर कई देशों से मंगाई लाइट और इफेक्ट यहां पर लगाए गए हैं. यहां की सबसे बड़ी खासियत है कि इतनी लाइटनिंग के बावजूद एक भी केबल नजर नहीं आएगा. लाइटिंग के काम के लिए 1000 विद्युत पोल लगाए जाने हैं. म्यूजिकल फाउंटेन के लिए सॉन्ग भी कोटा में ही कोरियोग्राफ किया है. यह रात को आतिशबाजी, लाइटिंग और म्यूजिक कॉन्बिनेशन के साथ एक अद्भुत झलक दिखाएगा.