चेन्नई : तमिलनाडु चुनाव की एक खासियत है. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए टीवी और फ्रीज जैसी वस्तुओं को मुफ्त में बांटे जाने की घोषणा की जाती है. इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों ही पार्टियां शामिल होती हैं. चुनाव के बाद कई पार्टियां इसे यथासंभव पूरा करने का दावा भी करती हैं. कई बार देखा गया है कि चुनाव से पहले भी ऐसी वस्तुओं का वितरण किया जाता है. इस बार भी एआईएडीएमके और डीएमके, दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने घोषणापत्रों में ऐसा वादा किया है.
जाहिर है, ऐसे में एक सवाल बार-बार जेहन में उठता है. वह यह है कि इसका राज्यकोष पर कितना प्रभाव पड़ता है. पैसे कहां से आएंगे. इस मुद्दे पर एक पूरी वित्तीय बहस छिड़ी हुई है.
2006 में तत्कालीन डीएमके प्रमुख एमके करुणानिधि ने घोषणापत्र में रंगीन टीवी का भरोसा दिया था. उसके बाद से हर चुनाव में पार्टियां इस तरह के वादे करती आ रहीं हैं. कोई लैपटॉप देने की बात करता है, तो कोई मिक्सर ग्राइंडर की. इस बार तो मंगलसूत्र बांटने तक की घोषणा कर दी गई है.
ऐसा नहीं है कि इसके लिए किसी एक पार्टी जिम्मेदार ठहराया जाए. हरेक पार्टी ऐसा करती है. कुछ ने नागरिकता संशोधन कानून के रद्द करने का भरोसा जताया है. एक पार्टी ने कहा है कि वह राजीव गांधी के हत्यारे को रिहा करवा देंगी.
आपको बता दें कि तमिलनाडु में डीएमके और एआईएडीएमके मुख्य पार्टियां हैं. एआईएडीएमके सत्ताधारी दल है. यह पहला चुनाव है, जब डीएमके के टॉप लीडर एम करुणानिधि नहीं हैं. एआईएडीएमके की नेता जयललिता भी नहीं हैं. ऐसे में यह चुनाव बहुत ही दिलचस्प हो गया है. एआईएडीएमके दो बार से लगातार सत्ता में है.