नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस के एक ज्वाइंट कमिश्नर के खिलाफ कुछ एसएचओ की तरफ से भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है. यह शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर से लेकर गृह मंत्रालय तक भेजी गई है. इसमें बताया गया है कि ज्वाइंट कमिश्नर एजेंट के जरिए एसएचओ से उगाही करते हैं. इतना ही नहीं नोएडा में बन रहे अपने मकान के लिए सामान भिजवाने की भी मांग करते हैं. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस शिकायत पर विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं.
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के कई एसएचओ की तरफ से एक शिकायत कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी. इस शिकायत में उन्होंने अपने ज्वाइंट कमिश्नर पर उगाही के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था. शिकायत में बताया गया कि उनकी रेंज के संयुक्त आयुक्त अपने दोनों जिलों के एसएचओ को परेशान करते हैं और किसी न किसी बात पर शो कॉज नोटिस या एक्सप्लेनेशन देते हैं.
शिकायत में कहा गया है कि एक प्राइवेट आदमी जिसका नाम अमित गुप्ता है, उसके द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर पैसों की डिमांड करते हैं. प्रत्येक महीने एसएचओ को पैसे देने के लिए कहा जाता है. रुपये नहीं देने पर उनकी नौकरी खराब करने की धमकी तक दी जाती है.
शिकायत में कहा गया है कि ज्वाइंट कमिश्नर एसएचओ के पास व्हाट्सएप कॉल कर कहते हैं कि उनका आदमी अमित गुप्ता मिलने आएगा. इसके बाद अमित गुप्ता एसएचओ को अलग-अलग जगह पर मिलकर उनसे अवैध रूप से उगाही करने की धमकी देता है. ज्वाइंट कमिश्नर के डर से एसएचओ उनकी नाजायज मांगों को पूरा करते हैं. शिकायत में कहा गया है कि ज्वाइंट कमिश्नर की नोएडा में कोठी बन रही है. इसके चलते वह तमाम एसएचओ से कोई न कोई सामान वहां भिजवाने की मांग करते हैं.