अमरावती : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कॉर्पोरेटर रमेश की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
पुलिस का कहना है कि रमेश की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई. पुलिस ने बताया कि रमेश ने अपने दोस्त सतीश और वासु के साथ गंगाराजनगर में आधी रात तक शराब पी. इसी दौरान चित्रा नाम का व्यक्ति अपने भाई के साथ आया.