दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर दागे सवाल - rahul gandhi attacks modi govt

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के नये स्वरूप को गंभीर खतरा करार देते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार को सभी देशवासियों का टीकाकरण करने के प्रति गंभीर हो जाना चाहिए.

rahul gandhi omicron variant
राहुल गांधी

By

Published : Nov 27, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 2:15 PM IST

नई दिल्ली :पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Coronavirus omicron variant) को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल दागे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट एक गंभीर खतरा है.

उन्होंने सवाल किया कि क्या इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत सरकार देशवासियों को वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करने के बारे में गंभीर है. उन्होंने कहा कि सरकार टीकाकरण के खराब आंकड़े ज्यादा समय तक नहीं छिपा सकती है.

उन्होंने ट्विटर पर एक चार्ट भी साझा किया और कहा कि अब तक देश में सिर्फ 31.19 प्रतिशत आबादी को ही टीके की दोनों खुराक दी गई है.

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कोविड का नया स्वरूप गंभीर खतरा है. इस समय यह बहुत जरूरी है कि भारत सरकार हमारे देशवासियों को टीके की सुरक्षा प्रदान करने के लिए गंभीर हो जाए. टीकाकरण के खराब आंकड़ों को एक व्यक्ति की तस्वीर के पीछे लंबे समय तक नहीं छिपाया जा सकता.

उल्लेखनीय है कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 120.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

इन सबके बीच, दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के एक नये स्वरूप के आने से कई देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं और उन्होंने बचाव के उपाय करने आरंभ कर दिए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक समिति ने कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है और इसे ‘बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप’ करार दिया है.

पढ़ें: राजस्थान में पैर पसार रहा कोरोना, अजमेर में 3 फ्रांसीसी पर्यटक हुए संक्रमित

कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप के सामने आने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने अफ्रीकी देशों से लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details