नई दिल्ली :पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Coronavirus omicron variant) को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल दागे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट एक गंभीर खतरा है.
उन्होंने सवाल किया कि क्या इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत सरकार देशवासियों को वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करने के बारे में गंभीर है. उन्होंने कहा कि सरकार टीकाकरण के खराब आंकड़े ज्यादा समय तक नहीं छिपा सकती है.
उन्होंने ट्विटर पर एक चार्ट भी साझा किया और कहा कि अब तक देश में सिर्फ 31.19 प्रतिशत आबादी को ही टीके की दोनों खुराक दी गई है.
राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कोविड का नया स्वरूप गंभीर खतरा है. इस समय यह बहुत जरूरी है कि भारत सरकार हमारे देशवासियों को टीके की सुरक्षा प्रदान करने के लिए गंभीर हो जाए. टीकाकरण के खराब आंकड़ों को एक व्यक्ति की तस्वीर के पीछे लंबे समय तक नहीं छिपाया जा सकता.