नई दिल्ली :भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,320 नए मामले सामने आए हैं. जबकि संक्रमण से 161 लोगों की मौत हो गई है.
देश में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,59,048 हो गई है. 161 मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,58,607 हो गया है.
वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,10,544 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,89,897 है.