दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : 24 घंटे में संक्रमण के 23,285 नए मामले सामने आए, 117 की मौत - coronavirus in india

कोरोना वायरस एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 23,285 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 117 लोगों की मौत हो गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 12, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 12:38 PM IST

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 78 दिनों में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं. इससे पहले, 24 दिसम्बर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 117 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,306 हो गई.

दुबई से बेंगलुरु आए एक 58 वर्षीय व्यक्ति में कोरोनो स्ट्रेन के लक्षण मिले है.बता दें यह व्यक्ति 22 फरवरी को दुबई से बेंगलुरु आया था. अभी इन्हें शिवमोग्गा के कॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

यह व्यक्ति काम के लिए जनवरी में दुबई के रास्ते सऊदी अरब गया था, लेकिन दुबई पहुंचने के बाद, उन्हें सऊदी अरब की यात्रा करने की अनुमति नहीं थी. तो यह व्यक्ति 15 दिनों तक दुबई में रहा और भारत वापस आने में असमर्थ हो गया. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नमूना एकत्र किया गया. दूबई से आए व्यक्ति के संपर्क में नौ लोग थे.

देश में अभी 1,97,237 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,53,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.86 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,49,98,638 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,40,345 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी.

Last Updated : Mar 12, 2021, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details