LIVE- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,281 नए केस, 512 की मौत - coronavirus
07:33 November 11
भारत में कोरोना
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के 44,281 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 512 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,011 हो गई है, वहीं 1,27,571 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि पूरे देश में 10 नवंबर तक कुल 12,07,69,151 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 11,53,294 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई. देश में कुल सक्रिय मामले 4,94,657 हैं. पिछले 24 घंटे में 50,326 नए डिस्चार्ज मामलों के साथ कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 80,13,784 हुई.