दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार का दावा, कोरोना पॉजिटिविटि के ट्रेंड में हर सप्ताह हो रही गिरावट - coronavirus news update

संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि देशभर में अब तक 22.41 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं. 18-45 आयु वर्ग के 2.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : Jun 4, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 5:12 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में 28 मई के बाद से प्रतिदिन लगातार 2 लाख से कम कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने दावा किया है कि कोरोना पॉजिटिविटि के ट्रेंड में हर सप्ताह गिरावट हो रही है. संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कोरोना संक्रमण से जुड़े आंकड़ों की जानकारी दी है.

संयुक्त सचिव ने कहा कि अब तक 22.41 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं. 18-45 आयु वर्ग के 2.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई हैं.

लव अग्रवालने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,32,000 के करीब मामले आए हैं. पिछले 8 दिनों से कोरोना मामले 2 लाख से भी कम आ रहे हैं. मामलों में 68% की कमी आई है. 66% मामले 5 राज्यों से आ रहे हैं. 33% मामले 31 राज्यों से आ रहे हैं.

मीडिया को संबोधित करते लव अग्रवाल

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 100 से अधिक मामलों को रिपोर्ट करने वाले 257 जिलों में मामलों में कमी आई है. सात मई को कोरोना वायरस संक्रमण के चरम पर पहुंचने के बाद से अब तक कोविड-19 मामलों में लगभग 68 प्रतिशत तक गिरावट देखी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दस मई को कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या चरम पर पहुंचने के बाद से अबतक इनकी तादाद में 21 लाख से अधिक की कमी आई है. फिलहाल 377 जिलों में कोविड-19 की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम बताई जा रही है. यदि कोविड-19 की रोकथाम के उपायों, कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार या टीकाकरण में ढिलाई बरती गई तो मामले फिर बढ़ सकते हैं.

पढ़ें - मुफ्त टीकाकरण की बजाय वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमा रही पंजाब सरकार- जावड़ेकर

उन्होंने बताया कि हमें कोविड-19 रोधी टीकाकरण का बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिये समय हासिल करना होगा. अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु की करीब 43 प्रतिशत जबकि 45 साल से ज्यादा उम्र की 37 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं.

कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके लोगों की संख्या के मामले में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details