दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना पर बोला स्वास्थ्य मंत्रालय, हालात सुधरे, रिकवरी दर 94.3 फीसद, जून में पॉजिटिविटी रेट 6.3 %

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि हर राज्य में अब रिकवरी की संख्या प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे मामलों की संख्या से ज्यादा है

कोरोना पर बोला स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना पर बोला स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : Jun 8, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 5:00 PM IST

नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि जहां सात मई को देश में प्रतिदिन के हिसाब से 4,14,000 मामले दर्ज किए गए थे, वे अब एक लाख से भी कम हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 86,498 मामले देश में दर्ज किए गए. यह तीन अप्रैल के बाद अब तक एक दिन के सबसे कम मामले हैं.

उन्होंने कहा कि चार मई को देश में 531 ऐसे जिले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे थे, ऐसे जिले अब 209 रह गए हैं.

लव अग्रवाल का बयान

तीन मई को देश में रिकवरी रेट 81.8% था, अब रिकवरी रेट 94.3% हो गया है. पिछले 24 घंटों में देश में 1,82,000 रिकवरी हुई हैं. हर राज्य में अब रिकवरी की संख्या प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे मामलों की संख्या से ज्यादा है.

संयुक्त सचिव ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में मामलों की संख्या में 33% की गिरावट और सक्रिय मामलों में 65% की कमी आई है. 15 राज्य ऐसे हैं, जहां 5% से कम सकारात्मकता है.

पढ़ें - पंजाब कांग्रेस कलह : पैनल की रिपोर्ट कल सौंपे जाने की संभावना

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'पिछले 24 घंटे में 86,498 मामले सामने आए हैं. मामलों में लगभग 79% की गिरावट आई है, दैनिक नए मामलों में उच्चतम में कमी देखने को मिली है. पिछले सप्ताह कुल रिपोर्ट किए गए मामलों में 33% की गिरावट देखी गई थी. पिछले एक महीने में 322 जिलों में दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है.'

Last Updated : Jun 8, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details