नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42,625 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 562 लोगों की संक्रमण से मौत हुई. मंगलवार को कोरोना वायरस के 30,549 नए मामले दर्ज किए गए थे और 422 मौतें हुई थीं. इस तरह एक दिन में संक्रमण के 12,000 से अधिक मामले बढ़े हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 36,668 मरीज रिकवर हुए हैं और वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,10,353 है. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,17,69,132 हो गए हैं और कुल मौतों की संख्या 4,25,757 है.