दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Update : 24 घंटे में 40,134 नए मामले, 422 मौतें

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 40,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण से 422 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.35% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.81% है.

By

Published : Aug 2, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 12:57 PM IST

Corona Update
Corona Update

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 40,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान देश में 422 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,16,95,958 हो गए हैं और कुल मौतें 4,24,773 हैं.

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4,13,718 हो गई, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,766 बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 3,08,57,467 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 46,96,45,494 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,28,984 नमूनों की जांच रविवार को की गई. नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.81 प्रतिशत है. वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.37 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें-कोविड-19 से उबरने में अश्वगंधा के लाभों पर भारत, ब्रिटेन मिलकर करेंगे अध्ययन

Last Updated : Aug 2, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details