नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 40,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान देश में 422 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,16,95,958 हो गए हैं और कुल मौतें 4,24,773 हैं.
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4,13,718 हो गई, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,766 बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 3,08,57,467 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.