दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Update : 24 घंटे में 41,649 नए मामले, 593 मौतें - कोरोना वायरस

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41,649 नए मामले और 593 मौतें दर्ज की गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 46 करोड़ 15 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके की पहली या दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

Corona Update
Corona Update

By

Published : Jul 31, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 11:55 AM IST

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41,649 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण से 593 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुछ मामलों की संख्या बढ़कर 3,16,13,993 हो गई है और मौतों की संख्या 4,23,810 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 37,291 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुई है. इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,08,920 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में 3,765 की वृद्धि हुई है. दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गई. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 231 और केरल में 116 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

46.15 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण की बात करें तो देशभर में अब तक 46,15,18,479 लोगों को कोविड टीके की पहली या दूसरी खुराक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 48.78 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 3.14 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है.

केरल में 39.3% आबादी का टीकाकरण
वहीं, कोविड मामलों में वृद्धि के बीच केरल ने शुक्रवार को वैक्सीन की रिकॉर्ड 5.05 लाख खुराक दी गई. इनमें से 3,41,753 लोगों को पहली खुराक और 1,63,002 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. शुक्रवार को राज्य में 1753 कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे. इसमें सरकारी स्तर पर 1498 केंद्र और निजी अस्पतालों में 255 केंद्र शामिल हैं. केरल में अनुमानित 39.3 प्रतिशत आबादी को कोरोना की पहली खुराक और 17 प्रतिशत को दूसरी खुराक दी जा चुकी है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details