नई दिल्ली :भारत में पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी कोरोना वायरस के नए मामले 40,000 से ऊपर दर्ज किए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43,509 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 38,465 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौटे.
मंत्रालय के मुताबिक, वर्तमान में देश में सक्रिय मामले 4,03,840 हैं और रिकवरी दर 97.38% है.