नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,164 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण से 499 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़ कर 3,11,44,229 हो गए हैं और अब तक कुल 4,14,108 की मौत हो चुकी है.
मंत्रालय के मुताबिक, वर्तमान में देश में 4,21,665 सक्रिय मामले हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61% है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3% से कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.32% हो गया है.