नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में उछाल, कल के मुकाबले आकड़ों में बढ़ोतरी, दर्ज हुए 12847 नए केस. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को बीते 24 घंटों में रोजाना कोविड मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. पिछले दिन 1,375 के मुकाबले अगले दिन 1,323 मामले दर्ज किए गए. इस बीच फिर दो मौतें हुई हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोविड संक्रमण दर थोड़ी कम होकर 6.69 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,948 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 1,016 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,87,055 हो गई है. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,460 है.
पढ़ें: 5-12 साल के बच्चों को भी लगेगा कोरोना टीका, कोवैक्सीन और कॉर्बेवैक्स को मिली मंजूरी