दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 23, 2021, 1:26 PM IST

ETV Bharat / bharat

भारत में कोविड-19 के 14,256 नए मामले, 152 मौतें

देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,39,684 हो गए और एक लाख 53 हजार से ज्‍यादा मौतें हो चुकीं हैं.

कोविड वायरस
कोविड वायरस

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 152 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,184 हो गई. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 19,09,85,119 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 8,37,095 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे जिन 152 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 50, केरल के 19, पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश के आठ-आठ और तमिलनाडु तथा दिल्ली के सात-सात लोग थे.

पढ़ें :रांची : लालू की हालत गंभीर, रिम्स पहुंचा परिवार

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,53,184 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 50,684 , तमिलनाडु के 12,307, कर्नाटक के 12,190 , दिल्ली के 10,789, पश्चिम बंगाल के 10,097, उत्तर प्रदेश के 8,605, आंध्र प्रदेश के 7,146, पंजाब के 5,543 और गुजरात के 4,374 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details