दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्याभिषेक पूरा हुआ - 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!- राहुल गांधी का ट्वीट - priyanka gandhi tweet

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद रविवार को आरोप लगाया कि ‘राज्याभिषेक’ पूरा होने के बाद ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर जनता की आवाज को कुचल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 28, 2023, 5:37 PM IST

Updated : May 28, 2023, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को दिल्ली में पुलिस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ कठोर कदम अपनाते हुए उनके तंबुओं को उखाड़ फेंका है, जिसके जवाब में राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'राज्याभिषेक पूरा हुआ - 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं. उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है. भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है.’’

23 अप्रैल से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने नए संसद की तरफ शांतिपूर्ण मार्च करने का ऐलान किया था. तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर सारे पहलवान जंतर मंतर से निकले लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग कर रखी थी. कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया. पहलवानों को जबरदस्ती बसों में बैठाकर अज्ञात स्थान पर रवाना कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से पहलवानों के चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल को भी हटा दिया.

मल्लिकार्जुन खड़गे का पहलवानों के समर्थन में ट्वीट

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलवानों पर हुई कार्रवाई पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'नई संसद के उद्घाटन का हक़ राष्ट्रपति जी से छीना, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा! BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं.

1. लोकतंत्र, 2. राष्ट्रवाद, 3. बेटी बचाओ....याद रहे मोदी जी,'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 28, 2023, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details