नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को दिल्ली में पुलिस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ कठोर कदम अपनाते हुए उनके तंबुओं को उखाड़ फेंका है, जिसके जवाब में राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'राज्याभिषेक पूरा हुआ - 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं. उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है. भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है.’’
23 अप्रैल से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने नए संसद की तरफ शांतिपूर्ण मार्च करने का ऐलान किया था. तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर सारे पहलवान जंतर मंतर से निकले लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग कर रखी थी. कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया. पहलवानों को जबरदस्ती बसों में बैठाकर अज्ञात स्थान पर रवाना कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से पहलवानों के चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल को भी हटा दिया.