दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 के 2,226 नए मामले सामने आए, 65 लोगों की मौत - भारत कोरोना चेचक चौथी लहर

शुक्रवार को कोविड-19 के 2,226 नए मामले सामने आए. वहीं संक्रमण से 65 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 192.28 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

CORONA VIRUS UPDATE IN INDIA TODAY 22 MAY 2022
कोविड-19 के 2,226 नए मामले सामने आए, 65 लोगों की मौत

By

Published : May 22, 2022, 11:08 AM IST

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,226 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,31,36,371 पर पहुंच गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,955 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 65 और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,24,413 पर पहुंच गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 41 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.50 प्रतिशत दर्ज की गयी. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.50 प्रतिशत रही.

पढ़ें: कोरोना के नए वेरियंट पर भी प्रभावी है स्वदेशी कोवैक्सीन

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,97,003 हो गयी है. जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गयी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 192.28 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.

पढ़ें: ब्लड क्लॉटिंग का रिस्क, अमेरिका ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के उपयोग को किया सीमित

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. मंत्रालय के अनुसार, देश में जिन 65 और मरीजों ने जान गंवाई है. उनमें से 63 की मौत केरल में और एक-एक मरीज की मौत दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details