दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 28 हजार केस दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम - देश में कोरोना वायरस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 27 हजार 952 नए केस सामने आए हैं और 1059 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के केस कम आए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

Corona
देश में कोरोना वायरस

By

Published : Feb 5, 2022, 9:34 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले आज भी घटे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (corona virus) के एक लाख 27 हजार 952 नए केस सामने आए हैं और 1059 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार की तुलना में आज शनिवार को कोरोना के केस (corona cases) कम दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार को एक लाख 49 हजार 394 केस आए थे. देश में पॉजिटिविटी रेट अब 7.98 फीसदी है.

एक्टिव केस घटकर 13 लाख 31 हजार 648 हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 13 लाख 31 हजार 648 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 114 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 30 हजार 814 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 79 हजार 2 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

पढ़ें: टीके के तीन डोज लेने वालों में ओमीक्रोन वेरिएंट से बचाव की क्षमता ज्यादा : अध्ययन

अबतक करीब 169 करोड़ खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 169 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 47 लाख 53 हजार 81 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 169 करोड़ 98 लाख 17 हजार 199 डोज दी जा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details