दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना के नए मामले 1,94,720, मौतों की संख्या चिंताजनक - कोरोना की तीसरी लहर

भारत में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रही है.बुधवार को नए मामलों की संख्या बढ़कर 1,94,720 हो गए हैं. मौतों की संख्या 24 घंटे में 442 दर्ज की गई, जो चिंताजनक है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jan 12, 2022, 8:03 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 12:04 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को नए मामलों की संख्या बढ़कर 1,94,720 हो गई है, जहां कल तक 1,68,063 नए मामले थे. वहीं, मौतों की संख्या 24 घंटे में 442 दर्ज की गई, जो चिंताजनक है. वहीं, कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. देश के 27 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,868 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. देश में ओमीक्रोन (Omicron in India) के मामले 4,868 हो गई है. वहीं, इनमें से कई लोग स्वस्थ होकर घर या विदेश लौट गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,60,70,510 हो गए हैं. अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 4,84,655 मरीज दम तोड़ चुके हैं. दूसरी तरफ, पिछले 24 घंटे में 60,405 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जिसके बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,46,30,536 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. मंगलवार तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

वैक्सीनेशन की बात करें तो, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,53,80,08,200 टीकों के दोनों डोज दिये जा चुके हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले (new cases of Corona) सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 35,875,790 हो गई है. कल एक दिन में पॉजिटिव मामलों में कमी की वजह से पॉजिटिविटी रेट में मामूली गिरावट आई. कल दैनिक सकारात्मकता दर (Daily Positivity Rate) 10.64 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो सोमवार को 13.29 प्रतिशत था.

पढ़ें :कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर कोविड टेस्ट जरूरी नहीं : ICMR

वहीं, कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. देश के 27 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,461 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमीक्रोन (Omicron in India) के मामले में से 1,711 लोग स्वस्थ होकर घर या विदेश लौट गए हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज किये गए हैं. वहीं, 24 घंटे में और 277 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कुल 4,84,231 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details