नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को नए मामलों की संख्या बढ़कर 1,94,720 हो गई है, जहां कल तक 1,68,063 नए मामले थे. वहीं, मौतों की संख्या 24 घंटे में 442 दर्ज की गई, जो चिंताजनक है. वहीं, कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. देश के 27 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,868 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. देश में ओमीक्रोन (Omicron in India) के मामले 4,868 हो गई है. वहीं, इनमें से कई लोग स्वस्थ होकर घर या विदेश लौट गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,60,70,510 हो गए हैं. अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 4,84,655 मरीज दम तोड़ चुके हैं. दूसरी तरफ, पिछले 24 घंटे में 60,405 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जिसके बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,46,30,536 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. मंगलवार तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.