जम्मू-कश्मीर में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं, जम्मू-कश्मीर में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. तस्वीरें श्रीनगर की हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.26 लाख नए केस - कोरोना पर काबू
11:24 May 15
11:24 May 15
पंजाब के लुधियाना की सब्ज़ी मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे. लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, 40 लाख लोगों को यहां से सब्ज़ी जाएगी तो थोड़ी भीड़ तो होगी.
11:24 May 15
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस माहपुर स्टेशन से होकर रवाना हुई.
11:24 May 15
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 17 मई को सभी राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे.
11:24 May 15
नंदीग्राम में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, राज्य कोविड और चुनाव के बाद हुई हिंसा के गंभीर संकट से गुजर रहा है. मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि वो इस पर ध्यान दें, लाखों लोग जूझ रहे हैं.
10:10 May 15
केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. तस्वीरें तिरुवनंतपुरम की हैं.
10:09 May 15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वायरस की स्थिति और वैक्सीनेशन पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
09:33 May 15
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,04,57,579 हुआ.
09:33 May 15
भारत में कोरोना के 3,26,098 नए मामले
भारत में कोरोना के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई. 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है. 3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है.
09:04 May 15
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,93,093 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,30,17,193 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
09:04 May 15
मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है, भोपाल में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
08:55 May 15
उत्तर प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं. उत्तर प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
08:55 May 15
जम्मू में कोरोना मरीज़ों की पहचान करने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की टीम लोगों के घर जा रही है. जम्मू के उपायुक्त ने बताया, जम्मू में मृत्यु दर चिंता का विषय बनती जा रही है, उसी चक्र को तोड़ने की ये कोशिश है ताकि लोग जल्दी अस्पताल रिपोर्ट करें.
08:55 May 15
उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद प्रयागराज में लोग टहलते और ओपन एयर जिम में एक्सरसाइज करते दिखे.
08:55 May 15
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 123 नए मामले
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 123 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8,499 है जिसमें 2,065 सक्रिय मामले, 6,411 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 23 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार
08:55 May 15
महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गोवा में कोविड संक्रमण की स्थिति पर समीक्षा बैठक की.
08:55 May 15
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना इंचार्ज चंद्रकांत पाटिल ने कहा, रेमडेसिविर की कालाबाजारी की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि वे जे.के. अस्पताल के एक कर्मचारी के माध्यम से इंजेक्शन खरीदते थे.
08:55 May 15
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नजूल की ज़मीन नगरीय निकाय को भूस्वामी हक़ के अनुसार दी जाएगी. पूर्व में भी लीज पर दी गई ज़मीन को भूस्वामी हक़ में बदला जाएगा.
08:55 May 15
भोपाल में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं। वे जे.के. अस्पताल के एक कर्मचारी के माध्यम से इंजेक्शन खरीदते थे.
08:55 May 15
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, संक्रमण को पूरी तरह से ख़त्म करना है तो उसके पांच महत्तवपूर्ण हिस्से है.
- पहला संक्रमण की चेन तोड़ना.
- दूसरा संक्रमितों की पहचान करना.
- तीसरा है टेस्ट करना.
- चौथी चीज है इलाज करना.
- पांचवी रणनीति है टीकाकरण करना.
08:55 May 15
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रदेश में हम कोरोना की संक्रमण दर घटाने में सफल हुए हैं. संक्रमण दर 24% तक पहुंच गई थी, अब यह घटकर 11.8% हो गई है. पॉजिटिव मामलों की संख्या भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है, लेकिन हमें अभी भी लंबी लड़ाई लड़नी है.
08:55 May 15
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कोरोनाकाल में कुछ बच्चों के ऊपर से माता-पिता का साया उठ गया है. हमने योजना बनाई हैं. ऐसे बच्चे जिनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहा. जब तक वे सक्षम नहीं हो जाते उन्हें 5,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी, उन्हें निशुल्क राशन दिया जाएगा.
08:40 May 15
मणिपुर और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक नये मामले.
08:40 May 15
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 726 नये मामले
मणिपुर में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 726 नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 38,322 हो गए हैं. जबकि 16 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 552 हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में 5,898 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है.
08:40 May 15
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 20,846 नये मामले
पश्चिम बंगाल में भी एक दिन में सर्वाधिक 20,846 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 10,94,802 हो गए है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 12,993 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं.
08:40 May 15
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 10,608 नये मामले
हरियाणा में शुक्रवार को संक्रमण के 10,608 नये मामले आए और इस बीमारी से 164 लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले 6,75,636 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 6,402 पर पहुंच गई है. यहां 99,007 मरीज उपचाराधीन हैं.
08:40 May 15
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 31,892 नये मामले
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,892 नये मामले आए, जिनमें से सात लोग विभिन्न स्थानों से लौटे हैं. पिछले 24 घंटों में 288 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 17,056 हो गई है.
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,31,377 हो गए हैं, जबकि 1,95,339 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं.
08:40 May 15
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 3,027 नये मामले
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,027 नये मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 2,36,790 हो गए हैं, जबकि 60 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,027 हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 52,001 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
08:40 May 15
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में 4,305 नये मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के 4,305 नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,20,709 हो गई है.
सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि 29 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2,896 हो गई है.
08:40 May 15
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 41,779 नये मामले
कर्नाटक में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 41,779 नये मामले दर्ज किए, जबकि 373 और लोगों की मौत हुई. संक्रमण के कुल मामले 21,30,267 हो गए, जबकि मृतक संख्या 21,085 पर पहुंच गई है.
08:40 May 15
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 41,779 नये मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 9,995 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,35,348 हो गई, जबकि 104 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 8,994 हो गई है.
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 27 दिन बाद 10,000 से कम मामले सामने आए हैं.
08:40 May 15
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,185 नये मामले
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 67 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 2,185 हो गई जो एक दिन में सर्वाधिक है, जबकि 3,044 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 1,53,717 हो गई है.
08:40 May 15
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 39,923 नये मामले
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 39,923 नये मामले सामने आए और 695 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 31 मार्च के बाद से पहली बार राज्य में संक्रमण के नये मामले 40,000 से कम दर्ज किए गए.
राज्य में अब 53,09,215 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि मृतक संख्या 79,552 हो गई है.
08:25 May 15
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली :देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउनन जैसी पाबंदियां लागू हैं. लॉकडाउन की वजह से कोरोना के रोजाना दर्ज किये जाने वाले नए मामलों में लगातार कमी आ रही है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में हर दिन नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. इसका असर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हर दिन सुबह जारी किये जाने वाले आंकड़ों में देखने को भी मिलता है.