दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-विदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Apr 20, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राहुल गांधी कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की अपील

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपील करता हूं कि हाल ही में जो भी लोग हमारे संपर्क में आए हैं, वो सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें और सुरक्षित रहें.

2. लॉकडाउन लागू करवाने सड़क पर उतरीं गर्भवती डीएसपी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने गर्भवती डीएसपी शिल्पा साहू सड़क पर उतर गई हैं. वह कोरोना के इस मुश्किल समय में खुद को सुरक्षित करते हुए लोगों को जागरूक कर रही हैं.

3. ICSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की

कोविड-19 महामारी से पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के बाद में परीक्षा देने के विकल्प को भी वापस ले लिया है.

4. गलती से पाक सीमा में प्रवेश की सजा, 14 साल बाद वतन लौटे धरम सिंह

जम्मू के रहने वाले धरम सिंह साल 2003 में गलती से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हाे गए थे जिन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ कर तीन साल तक बंदी बना कर रखा. फिर उन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई. सजा पूरी होने के बाद मंगलवार काे वह भारत लाैट पाए.

5. टीकाकरण को लेकर सरकार की रणनीति भेदभाव वाली : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीकाकरण की रणनीति भेदभाव वाली है. कांग्रेस के युवराज ने ट्विट करके केंद्र पर निशाना साधा है. इसके बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भी वैक्सीनेशन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं.

6. पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,761 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हुई. 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है.

7. उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की घोषणा

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगा. वहीं आज से रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

8. 2019 कार दुर्घटना मामला: कोर्ट ने व्यवसायी के बेटे को जमानत देने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने 2019 कार दुर्घटना मामले में कोलकाता के एक व्यवसायी के बेटे की जमानत देने से इनकार कर दिया है. इस दुर्घटना में दो बांग्लादेशी नागरिक की मौत हो गई थी.

9. यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने लगाई अंतरिम रोक

पांच शहरों में लॉकडाउन लागू करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है.

10. तेलंगाना में आज से रात्रि कर्फ्यू, अस्पतालों, फार्मेसियों को मिलेगी छूट

तेलंगाना सरकार ने राज्य में आज से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा. इस दौरान सभी कार्यालयों, दुकानों और होटलों को 8 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है. हालांकि अस्पतालों, फार्मेसियों और प्रयोगशालाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details