कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीकाकरण की रणनीति भेदभाव वाली है. कांग्रेस के युवराज ने ट्विट करके केंद्र पर निशाना साधा है. इसके बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भी वैक्सीनेशन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं.
6. पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,761 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हुई. 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है.
7. उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की घोषणा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगा. वहीं आज से रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
8. 2019 कार दुर्घटना मामला: कोर्ट ने व्यवसायी के बेटे को जमानत देने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने 2019 कार दुर्घटना मामले में कोलकाता के एक व्यवसायी के बेटे की जमानत देने से इनकार कर दिया है. इस दुर्घटना में दो बांग्लादेशी नागरिक की मौत हो गई थी.
9. यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने लगाई अंतरिम रोक
पांच शहरों में लॉकडाउन लागू करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है.
10. तेलंगाना में आज से रात्रि कर्फ्यू, अस्पतालों, फार्मेसियों को मिलेगी छूट
तेलंगाना सरकार ने राज्य में आज से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा. इस दौरान सभी कार्यालयों, दुकानों और होटलों को 8 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है. हालांकि अस्पतालों, फार्मेसियों और प्रयोगशालाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है.