नई दिल्ली :स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा, भारत में 201 दिनों के बाद 20,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 18,795 नए मामले दर्ज किए गए. 179 मौतें हुई और सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2,92,206 है. पिछले 24 घंटे में 26,030 लोगों ने कोरोना से जंग जीत है.
कुल मामले : 3,36,97,581
कुल ठीक हुए मरीज : 32,9,58,002
मरने वालों की संख्या : 4,47,373
सक्रिय मामले : 2,92,206
कुल टीकाकरण: 87,07,08,636 (पिछले 24 घंटों में 1,02,22,525)
केवल पांच राज्य, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मिजोरम में वर्तमान में हर दिन 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. तीन राज्यों, बिहार, राजस्थान और झारखंड, और केंद्र शासित प्रदेशों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, और चंडीगढ़ में भी सक्रिय मामलों की संख्या 100 से कम हो गई है.