दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona update: 201 दिनों बाद आए सबसे कम मामले - भारत में कोरोना

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,795 नए मामले दर्ज किए गए और 179 मौतें हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

corona
corona

By

Published : Sep 28, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 11:33 AM IST

नई दिल्ली :स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा, भारत में 201 दिनों के बाद 20,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 18,795 नए मामले दर्ज किए गए. 179 मौतें हुई और सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2,92,206 है. पिछले 24 घंटे में 26,030 लोगों ने कोरोना से जंग जीत है.

कुल मामले : 3,36,97,581

कुल ठीक हुए मरीज : 32,9,58,002

मरने वालों की संख्या : 4,47,373

सक्रिय मामले : 2,92,206

कुल टीकाकरण: 87,07,08,636 (पिछले 24 घंटों में 1,02,22,525)

केवल पांच राज्य, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मिजोरम में वर्तमान में हर दिन 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. तीन राज्यों, बिहार, राजस्थान और झारखंड, और केंद्र शासित प्रदेशों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, और चंडीगढ़ में भी सक्रिय मामलों की संख्या 100 से कम हो गई है.

Last Updated : Sep 28, 2021, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details