नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 26,115 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं 252 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी है. 34,469 लोग कोरोना से जीतकर ठीक हुए हैं.
इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 3,35,04,534 हो गई है. कुल सक्रिय मामले 3,09,575 हो गए हैं और कुल 3,27,49,574 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं, मरने वालों की कुल संख्या 4,45,385 हो गई है. कुल 81,85,13,827 लोगों का टीकाकरण हो गया है.