हैदराबाद :भारत में कोरोना के 43,393 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,52,950 हुई. 911 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,05,939 हो गई है. कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,98,88,284 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,58,727 है.
कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 43,393 नए मामले, 911 मौतें - देश में कोरोना की दूसरी लहर
देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में कमी आई है. पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 40-50 हजार के आसपास आ रहे हैं.
कोरोना अपडेट
देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 36,89,91,222 डोज़ लगाई गई हैं. पिछले 24 घंटों में 40,23,173 डोज़ लगाई गई.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,90,708 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,70,16,605 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.