हैदराबाद : भारत में कोरोना के 54,069 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778 हुई. 1,321 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,91,981 हो गई है. 68,885 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,90,63,740 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,27,057 है.
कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 54,069 नए मामले,1,321 मौतें - संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर
भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी थी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है.
कोरोना अपडेट
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,89,599 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30,16,26,028 हुआ. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.91% है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 17वें दिन 5% से कम है.
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,59,469 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,78,32,667 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.