हैदराबाद : भारत में कोरोना के 50,848 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,28,709 हुई. 1,358 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,90,660 हो गई है. 68,817 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,89,94,855 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,43,194 है.
कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 50,848 नए मामले, 1,358 मौतें
भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी थी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है.
कोरोना अपडेट
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 हुआ.
भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 82 दिनों में सबसे कम हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.56% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.67% है. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,01,056 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,59,73,198 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.