दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 60,471 नए मामले, 2,726 मौतें - वैक्सीनेशन का आंकड़ा

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. मंगलवार को 73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं.

भारत में कोरोना की दूसरी लहर
भारत में कोरोना की दूसरी लहर

By

Published : Jun 15, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 9:53 AM IST

हैदराबाद :भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 60,471 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण से 2,726 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,70,881 हो गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या 3,77,031 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 1,17,525 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,13,378 है. मंत्रालय के अनुसार, भारत में 73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 39,27,154 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,90,44,072 हुआ.

Last Updated : Jun 15, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details