नई दिल्ली :दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,14,460 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 2677 नई मौतें हुई हैं. जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 3,46,759 हो गई है, जबकि कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,88,09,339 पहुंच गई है. देशभर में 24 घंटों में 1,89,232 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,77,799 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को 20,36,311 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर जांच संख्या बढ़कर 36,47,46,522, हो गई है. दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत रह गई है और लगातार 13 दिन से यह दस प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर घटकर 6.54 प्रतिशत रह गई है.
रिकवरी रेट बढ़कर 93.67% हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, लगातार 24वें दिन रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना नए मामलों से ज्यादा है. राष्ट्रीय रिकवरी दर में धीरे धीरे वृद्धि हो रही है. रिकवरी रेट बढ़कर 93.67% हो गया है. दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 13वें दिन 10% से कम है.
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,13,22,417 हो गया है.