नई दिल्ली:भारत में कोरोना के 1,73,790 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,77,29,247 हुई. 3,617 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,22,512 हो गई है. 2,84,601 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,51,78,011 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,28,724 है.
कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 1.73 लाख नए मामले, 3,617 मौत - भारत में कोरोना
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/ कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी है. चिंता की बात यह है कि एक तरफ जहां नए केस कम हो रहें तो वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं.
![कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 1.73 लाख नए मामले, 3,617 मौत कोरोना अपडेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11939491-thumbnail-3x2-eef.jpg)
कोरोना अपडेट
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,62,747 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,89,02,445 हुआ. कोरोना वायरस के 1.73 लाख नए मामलों के साथ, देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट जारी है. पिछले 45 दिनों में आज कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,84,601 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए.
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,80,048 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,11,19,909 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.