हैदराबाद : भारत में कोरोना के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई. 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है. 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,25,94,176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
भारत में कोरोना महामारी का खौफ है. हर दिन मौतें हो रही हैं. देशवासी परेशान हैं कि इससे कैसे निजात पाई जाए, लेकिन इन सबके बीच ब्लैक, व्हाइट और पीले फंगस ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. जानकारी के मुताबिक पीला फंगस काफी खतरनाक बताया जा रहा है.