दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 41 हजार से ज्यादा नए केस

भारत में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू लगने के कारण ही कोरोना के मामलों में कमी (decrease in corona cases) आई है. देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination) तेजी से चलाया जा रहा है.

corona update
corona update

By

Published : Jul 15, 2021, 9:45 AM IST

नई दिल्ली :भारत में कोरोना के (COVID-19) के 41,806 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 हुई. 581 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,989 हो गई है. 39,130 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,43,850 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,041 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन (Covid19 Vaccine) का आंकड़ा 39,13,40,491 हुआ.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हुआ. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.15% है.

ICMR के आंकड़ें
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,43,488 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 43,80,11,958 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

झारखंड में 68 नए मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 68 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 71 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं अब कोरोना के सिर्फ 344 एक्टिव केस ही बचे हैं.

असम में 2,046 नए कोरोना मामले
असम में बुधवार को 2,046 नए कोरोना मामले सामने आए. वहीं 2,655 मरीज ठीक हुए, इस दौरान 22 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोन के एक्टिव केस 19,653 हैं, जबकि कुल रिकवरी बढ़कर 5,14,543 पर पहुंच गई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,910 हो गया है.

मिजोरम में 581 नए मामले
मिजोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 581 नए मामले सामने आए और एक की मौत हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,751 है, जिसमें 5,373 सक्रिय मामले, 20,262 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 116 मौतें शामिल हैं.

हरिद्वार में चेतावनी जारी
कोरोना महामारी की वजह से उत्तराखंड सरकार के कांवड़ यात्रा को रद्द किए जाने के फैसले के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी जारी की है, जिसमें लिखा है कि मेले के दौरान हरिद्वार जनपद की सभी सीमाएं सील रहेंगी, इसलिए कोई भी भक्त जल भरने हरिद्वार न पहुंचे.

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, जनपद में प्रवेश का प्रयास करने वालों के वाहन जब्त कर लिए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करेगी.

पढ़ें-डेल्टा के उप-स्वरूपों-एवाई.1, एवाई.2 के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की संभावना नहीं : इंसाकॉग

बुधवार को भारत में कोरोना (COVID19) के 38,792 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,46,074 हो गई थी. 624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,408 हो गई थी.

वहीं, मंगलवार (13 जून, 2020) को भारत में कोरोना के 32,906 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,07,282 हो गई थी. 2,020 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,10,784 थी. बीते दिन तक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,778 थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details