नई दिल्ली :भारत में कोरोना के (COVID-19) के 41,806 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 हुई. 581 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,989 हो गई है. 39,130 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,43,850 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,041 है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन (Covid19 Vaccine) का आंकड़ा 39,13,40,491 हुआ.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हुआ. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.15% है.
ICMR के आंकड़ें
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,43,488 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 43,80,11,958 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
झारखंड में 68 नए मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 68 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 71 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं अब कोरोना के सिर्फ 344 एक्टिव केस ही बचे हैं.
असम में 2,046 नए कोरोना मामले
असम में बुधवार को 2,046 नए कोरोना मामले सामने आए. वहीं 2,655 मरीज ठीक हुए, इस दौरान 22 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोन के एक्टिव केस 19,653 हैं, जबकि कुल रिकवरी बढ़कर 5,14,543 पर पहुंच गई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,910 हो गया है.