हैदराबाद :भारत में कोरोना के 32,906 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,07,282 हुई. 2,020 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,10,784 हो गई है. 49,007 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,00,63,720 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,778 है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 40,65,862 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,14,67,646 हुआ.देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.28% है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.40% हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.81% है.भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,40,325 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,40,58,138 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
MP में एक दिन में कोरोना से 1481 लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमितों की मौत में अचानक उछाल आया है. सोमवार को 2,022 लोगों की मौत दर्ज की गई. वहीं इसमें 1,481 मौत के मामले सिर्फ मध्यप्रदेश से सामने आए हैं. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य के पुराने केस एडजस्ट करने की वजह से ऐसा हुआ है.
बता दें 1,481 मौत के मामले सिर्फ मध्यप्रदेश में सामने आए हैं. हालांकि राज्य के पुराने केस एडजस्ट करने की वजह से ऐसा हुआ है. मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 10 हजार पार कर 10506 तक पहुंच गई है. जबकि रविवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 9027 थी.
महाराष्ट्र में कोरोना