हैदराबाद :भारत में कोरोना के 41,506 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,08,37,222 हुई. 895 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,08,040 हो गई है. 41,526 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,99,75,064 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,54,118 है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,23,367 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,60,32,586 हुआ. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,43,500 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,08,85,470 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में रिकवरी रेट अब 97.20% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.25% है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 20 दिनों से 3% से कम है.
असम में कोविड-19 के 2,391 नए मामले, 24 मरीजों की मौत
असम में 2,391 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,32,084 हो गयी और 24 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,812 हो गयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. असम में वर्तमान में 21,202 लोगों का उपचार चल रहा है. बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,854 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 5,04,723 हो गयी है. राज्य में स्वस्थ होने की दर 94.86 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए नए मामलों में 234 गोलाघाट से, 228 कामरूप मेट्रो से, 206 जोरहाट से और 141 मामले सोनितपुर से हैं. नए मामलों की पुष्टि पिछले 24 घंटे में 1,33,308 नमूनों की जांच में हुई है और दैनिक संक्रमण दर 1.79 प्रतिशत है. वर्तमान में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत है और राज्य में अन्य रोगों से ग्रस्त 1,347 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.
राज्य में अब तक 1,60,04,058 नमूनों की जांच हुई है. कुल 79,05,337 लोगों का टीकाकरण हुआ है जिनमें 13,44,806 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं.