नई दिल्ली :देश में कोराना संक्रमण के मामले अभी भी 15 हजार से ऊपर आ रहे हैं.
पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15,388 नए मामले आए हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,44,786 हो गई है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 77 लोगों की जान चली गई जिससे अब तक की मौतों की संख्या 1,57,930 हो गई है.
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,87,462 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,99,394 है.
पढ़ें- जेईई मेन परीक्षा के नतीजे घोषित , 6 छात्रों ने हासिल किए शत प्रतिशत अंक
उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,27,16,796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,48,525 सैंपल कल टेस्ट किए गए.