नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के 45,083 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,26,95,030 पर पहुंच गई जबकि सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार पांचवें दिन वृद्धि दर्ज की गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 460 और मरीजों के संक्रमण के कारण जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,37,830 हो गई. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,68,558 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.13 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.53 प्रतिशत दर्ज की गई.
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में 8,783 मामलों की वृद्धि हुई है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में जिन 460 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 153 लोगों की मौत केरल में और 126 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. देश में अभी तक इस महामारी से 4,37,830 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें से 1,37,026 की महाराष्ट्र में, 37,261 की कर्नाटक, 34,856 की तमिलनाडु, 25,080 की दिल्ली, 22,807 की उत्तर प्रदेश, 20,466 की केरल और 18,417 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.